For Latest Meerut News Click Here
Meerut News: लगातार हो रही बारिश के दौरान लोहिया नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। लगभग 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया, जिससे एक ही परिवार के 15 लोग और दर्जनों मवेशी मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 5 को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में नफ्फो उर्फ नफीसा का 300 गज में फैला तीन मंजिला मकान था। बताया जा रहा है कि यह मकान करीब 50 साल पुराना था और ग्राउंड फ्लोर पर नफ्फो के बेटे डेयरी चला रहे थे। ऊपर की दो मंजिलों पर नफ्फो का परिवार रहता था, जिसमें साजिद, उसकी पत्नी सायमा, नईम और उसकी पत्नी अलीशा, बेटी रिमशा, नदीम और उसकी पत्नी फरहाना, बेटा हमजा, शाकिर और उसकी पत्नी साहिबा शामिल थे। तेज धमाके के साथ मकान के ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगीं। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस, एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा सहित कई अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। संकरी गलियों के कारण जेसीबी और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे राहत कार्य में देरी हुई। कड़ी मेहनत के बाद रविवार सुबह तक मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद मवेशियों को निकालने का काम शुरू किया गया।
मृतकः
साजिद (40) पुत्र अलाउद्दीन
सानिया (15) पुत्री साजिद
सिमरा (डेढ़ साल) पुत्री शहजाद
साकिब (11) पुत्र साजिद
रीजा (7) पुत्री साकिब
नफीसा उर्फ नफ्फो (63) पत्नी अलाउद्दीन
फरहाना (20) पत्नी नदीम
अलीशा (18) पत्नी नईम
आलिया (6) पुत्री आबिद
रिमसा (पांच माह) पुत्री नईम
घायलः
नईम (22) पुत्र अलाउद्दीन
नदीम (26) पुत्र अलाउद्दीन
साकिब (20) पुत्र अलाउद्दीन
सायना (38) पत्नी साजिद
सोफियान (6)
Chief Editor, Aaj Khabar