Bazpur News: बाजपुर में मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे, तभी मलेरिया रोड पर उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई।
हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उप जिला चिकित्सालय भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार को सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे, जबकि गांव में मातम छा गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar