Bijnor News: बिजनौर के नहटौर में शुक्रवार रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), दो बेटियां अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), बेटा शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14) के साथ शुक्रवार रात को नजीबाबाद में मेला देखने गए थे। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों बेटियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुल्तान, उसका बेटा शाद और भांजी अदिबा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
For Latest Bijnor News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar