Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुआ।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में दूल्हा विशाल (25), दुल्हन खुशी (22), दूल्हे के पिता खुर्शीद (65), दूल्हे के मौसा-मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ, जब कार चालक ओवरटेक कर रहा था। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और आवश्यक सहायता प्रदान की।
For Latest Bijnor News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar