Champawat News: चंपावत: प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और एक और दुर्घटना में पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। मंगलवार को टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर थाना तामली का सरकारी वाहन निर्माणाधीन पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उपनिरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में सभी घायल पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार डॉ. जीतेन्द्र जोशी की टीम द्वारा किया गया।
सीओ शिवराज सिंह राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर थाना तामली का सरकारी वाहन निर्माणाधीन पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य, हेड कांस्टेबल फरीद खान, ललित मोहन जोशी और मोहन सिंह सवार थे। वाहन के पलटने के कारण सभी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया है।”
डॉ. जीतेन्द्र जोशी ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। इससे पहले, सोमवार को अल्मोड़ा सल्ट में एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी और 27 अन्य घायल हुए थे।
For Latest Champawat News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar