For Latest Champawat News Click Here
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जनपद में सड़क हादसों की निरंतर बढ़ती घटनाओं के बीच एक और गंभीर दुर्घटना सामने आई है। बिरगुल रोड पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से दो को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है। ये लोग भिंगराड़ा मेला देखकर अपने घर चोड़ाख्याली लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन (UK03TA- 0043) अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गया। वाहन में दो बच्चों समेत कुल 14 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है, हालांकि पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका एक्सरे किया जा रहा है। चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
Chief Editor, Aaj Khabar