Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया। यह हादसा ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर से हुआ।
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी छात्र थे, जिनमें से कुछ दिल्ली और कुछ हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे, जिनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से भाग गया है और उसकी तलाश की जा रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar