Dehradun News: डोईवाला लच्छीवाला टोल बैरियर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस पिलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रोडवेज की बस सुबह देहरादून से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। अधिकांश सवारियां मुरादाबाद जाने के लिए बैठी थीं। लच्छीवाला टोल बैरियर पर अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस सीधे पोल से टकरा गई। जिससे अफरातफरी मच गई।
टोल बैरियर पर मौजूद आपातकालीन वाहन से तत्काल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से यात्रियों को मामूली चोटे लगे हैं, जिनको उपचार दिया जा रहा है।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। पुलिस और टोल बैरियर के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar