Gor Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: शुक्रवार सुबह देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए।
शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की। सूचना मिलने पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे और उन्हें मामूली चोटें आई थीं। बाकी तीन लोग वाहन में फंसे हुए थे, जिनकी हालत नाजुक थी। इनमें से दो की मौत हो गई।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस और फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई की और खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतकों में अनिल कुमार, पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश (32 वर्ष) वाहन चालक और अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश (31 वर्ष) हैं जबकि हादसे में गुल्लू, पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 नोएडा, राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर सेक्टर 135 नोएडा, मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर, सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134, नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा घायल हुए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar