For Latest Dehradun News Click Here
DEHRADUN NEWS: सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में कालसी थाना क्षेत्र के हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के पास एक गंभीर दुर्घटना हुई। अज्ञात ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कालसी, भुवन चंद्र पुजारी ने जानकारी दी कि थाना कालसी को सूचना मिली कि कोटी रोड के लाल ढांग के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कार्तिक निवासी ग्राम फतेहपुर हर्बटपुर को मृत घोषित कर दिया।
घायल युवक इकबाल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कार्तिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई महिला उप निरीक्षक हेमा बिष्ट द्वारा की जा रही है। घायल इकबाल (निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर) का इलाज जारी है और अज्ञात ट्रक की खोज की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar