Dehradun News: देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के जौलीग्रांट स्थित हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, दोनों लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट (कोटी भानियावाला निवासी) और 65 वर्षीय गणपति (अठुरवाला निवासी) थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
हादसे के बाद स्थानीय निवासियों और पूर्व सभासद प्रदीप नेगी ने कड़ी निंदा की और पुलिस से अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रदीप नेगी ने कहा कि “हाल के दिनों में रोड एक्सीडेंट्स की घटनाएं बढ़ गई हैं, जो कि गंभीर चिंता का विषय हैं।”
डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar