Haldwani News: चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने मामा के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था और तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, दिवाकर भट्ट (दीपांश) अपने मामा हीरा बल्लभ भट्ट के साथ बाइक से शादी में शामिल होने जा रहा था। दिवाकर, जो बीए का छात्र था और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, अपनी नानी के घर चोरगलिया में रह रहा था। जैसे ही वे चोरगलिया बाजार के पास टूटी चक्की मोड़ पर पहुंचे, पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर हार्न देते हुए आ रहा था। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मामा दूर जा गिरा, जबकि दिवाकर टेंपो ट्रैवलर के बोनट के नीचे फंस गया और चालक उसे करीब 40 मीटर तक घसीटता ले गया।
चालक ने वाहन को रोका नहीं और मौके से फरार हो गया। घायल दिवाकर को तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवाकर के पिता एक स्कूल में शिक्षक हैं और परिवार में उसकी मां और एक छोटा भाई भी है।
पुलिस ने घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जोशी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar