Haldwani News: शहर के मुखानी-काठगोदाम रोड स्थित जगदंबा नगर में बुधवार देर रात दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों कारें काफी दूर तक खिसक गईं। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार मुख्य सड़क से आ रही थी और तभी बगल की सड़क से सफेद रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए।
हादसे के बाद दोनों कार सवारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिससे सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने दोनों कारों को साइड में कर जाम को खोलवाया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर के बाद हुई चिल्लपिल और जाम की स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar