Haridwar News: हरिद्वार के धनौरी और कलियर के बीच शुक्रवार देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही कलियर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गाड़ी चला रहे चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर निवासी आसिफ कार में सवार होकर धनौरी से कलियर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह धनौरी-कलियर रोड पर पहुंचे, उनकी कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आसिफ ने तुरंत कार रोकी, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी।
सूचना मिलने पर चेतककर्मी रविन्द्र बालियान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि चालक आसिफ को सुरक्षित बचा लिया गया।
कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि रात को कार में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल विभाग ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar