For Latest Haryana News Click Here
Haryana News: हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार जारी है।
घटना के अनुसार, रात करीब 12ः30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मैजिक सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसे में टाटा मैजिक सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान में रुक्मणी, कामिनी, तेजपाल, सुरेश, परमजीत और मुक्ति शामिल हैं, जिनकी उम्र 35 से 55 वर्ष के बीच है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अंधेरे के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई, लेकिन लोगों ने मैजिक के नीचे दबे व्यक्तियों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस ने 7 एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया और बाकी घायलों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar