Mathura News: ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस टकराव के कारण बिजली के तार टूटकर गिरने लगे, जिससे बचने के लिए कुछ मजदूर पिकअप से कूद गए। लेकिन चालक ने गाड़ी बैक करते समय मजदूरों को कुचल दिया, जिससे चार मजदूर घायल हो गए और दो महिला मजदूरों तथा दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मृतकों की पहचान गौरी देवी, बच्ची कोमल, कुंती देवी और बच्ची प्रियंका के रूप में हुई है। घायलों में काजल, कुमारी जीरा, कुमारी माना और गगन कुमार शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मजदूर बिहार के गांव हेट विद्या हीचापुर से आए थे और अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर होडल जा रहे थे। पिकअप की टक्कर कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के पास हुई।
वहीं, दूसरी ओर बंसीवट दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो एक बाइक से टकराकर ट्रक में जा घुसी। हादसे से पहले, ट्रक चालक ने सूझबूझ से ब्रेक लगा दिए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में टेंपो और बाइक सवार कुल छह लोग घायल हुए हैं।
मेरठ, मुजफ्फरपुर और सहारनपुर के श्रद्धालुओं का एक दल ब्रज दर्शन के लिए आया था और सभी वृंदावन की एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। बुधवार को सभी श्रद्धालु पांच टेंपो में सवार होकर मांट में बंसीवट दर्शन के लिए जा रहे थे, जब दोपहर तीन बजे फायर स्टेशन के समीप एक बाइक से टकराने के बाद टेंपो ट्रक में जा घुसी।
घायलों में मुजफ्फरपुर निवासी सुमन, सहारनपुर की सुमित्रा, मेरठ की कुमकुम, और बाइक सवार जीवन सिंह, उनकी बेटी प्रीति और धेवता चिराग शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को मांट सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सा अधिकारी डा. अमित अग्रवाल ने सुमन की हालत गंभीर बताई है।
For Latest Mathura News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar