Pauri Garhwal News: उत्तराखंड में गुरुवार को एक दुखद हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक में संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा, संध्या रावत के अनुसार, कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह (54) और उनके साथी मेहरबान सिंह (52) ग्राम मरड़ा से लौट रहे थे। गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस घटना में दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया।
इस दुर्घटना ने मृतकों के गांव में शोक का माहौल बना दिया है। धीरज सिंह पोखड़ा ब्लाक की साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी में सचिव थे, और उनके निधन से समुदाय में गहरा दुःख है।
for latest pauri Garhwal News Click News
Chief Editor, Aaj Khabar