Pauri News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा गुमखाल के पास द्वारिखाल में हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59 वर्ष), उनके पुत्र गौरव (26 वर्ष) और उनकी पत्नी चंपा देवी (57 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे।
जानकारी के मुताबिक, परिवार दिल्ली से पौड़ी के कुठारगांव जा रहा था, तभी गुमखाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप और स्ट्रेचर के जरिए खाई से बाहर निकाला और मुख्य सड़क तक लाया। इसके बाद शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया है। स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar