Pilibhit News: उत्तराखंड से अपनी बेटी के वलीमे के बाद लौट रहे एक परिवार के पांच सदस्य गुरुवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा देर रात करीब 10 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र स्थित शाने गुल मैरिज हॉल के पास हुआ। घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से पेड़ हटवाकर शवों को बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
हादसे में मारे गए लोग:
शरीफ अहमद (50) – खटीमा, उत्तराखंड
बाबुद्दीन (60) – बांसखेड़ा, पीलीभीत
मुन्नी (65) – खटीमा, उत्तराखंड
अज्ञात कार ड्राइवर (35) – पुलिस शिनाख्त में जुटी
राकिब (10) – खटीमा, उत्तराखंड
घायल लोग:
मंजूर अहमद (65) – खटीमा, उत्तराखंड
गुलाम अहमद (8) – खटीमा, उत्तराखंड
रईस अहमद (45) – खटीमा, उत्तराखंड
अमजदी (55) – पीलीभीत
जाफरी बेगम (60) – पीलीभीत
हादसे की सूचना के बाद मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था की।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar