Rishikesh News: चीला नहर के रास्ते ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक कार ने बीन नदी के पास सड़क पर चल रही भैंसों से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क पर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि कार नहर में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस दुर्घटना में दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों ने एक अन्य वाहन से एम्स पहुंचकर उपचार करवाया। घटना की सूचना मिलते ही चीला चौकी के प्रभारी अनिल चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।
लक्ष्मण झूला थाने के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि घायलों की पहचान आयुष आचार्य, पुनीत कुमार, पंकज मदान, कुनाल मेहरा और संध्या मल्होत्रा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति की जानकारी एम्स से ली जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
भैंसों के मालिक गुर्जरों को भी चौकी में बुलाया गया है। फिलहाल, इस दुर्घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि यदि कार डिवाइडर को तोड़कर नहर में गिरती, तो परिणाम बहुत भयंकर हो सकते थे।
For Latest Rishikesh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar