Roorkee News: स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक गंभीर घायल

Dehradun News
शेयर करे-

Roorkee News: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर मंगलवार तड़के एक स्क्रैप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि ट्रक में लगे आठ सीएनजी सिलेंडर फटे नहीं, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना सुबह 3:55 बजे की है, जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बसंत हवेली ढाबे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। ट्रक के केबिन में चालक और परिचालक फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचे दमकल और पुलिस कर्मियों ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक आकाश पाल (पुत्र विजेंद्र, निवासी सेठी, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर) और परिचालक विशाल पाल (पुत्र सत्यपाल, निवासी रामपुरी मोहल्ला, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर) को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक सीएनजी से चलता था और उसमें आठ सीएनजी सिलेंडर फिटेड थे। हादसे के दौरान ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सिलेंडर सुरक्षित रहे। अगर सिलेंडर फटते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें आसपास मौजूद लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया, हरिद्वार की तरफ जा रहा था। चालक को घने कोहरे और थकान के कारण झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस ने ट्रक के मालिक आरिफ (निवासी मुजफ्फरनगर) से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ट्रक की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Roorkee News

 

 

For Latest Roorkee News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *