Rudrapur News: उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार कार के पलटने से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान शाहरुख, आमिर, और खालिद के रूप में हुई है, जो चांद मस्जिद, रहमत नगर, जसपुर के निवासी थे।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और इस घटना ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से सामने ला दिया है। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
For Latest Rudrapur News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar