Almora News: अल्मोड़ा जिले में पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत 478 होमस्टे में से 257 होमस्टे के पंजीकरण को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंजीकृत होमस्टे को कामर्शियल उपयोग में लाने और पंजीकरण का नवीनीकरण न कराने के कारण की गई है।
विभाग ने इन होमस्टे के संचालकों को नोटिस भेजकर इस संबंध में जानकारी दे दी है। अल्मोड़ा जिले में कुल 425 होमस्टे पंजीकृत थे, जिनका निरीक्षण पर्यटन विभाग ने किया। निरीक्षण में पाया गया कि 257 होमस्टे नियमानुसार नहीं चलाए जा रहे थे। इनमें से कुछ होमस्टे को रेजिडेंशियल के रूप में उपयोग में लाना था, लेकिन ये कामर्शियल रूप से उपयोग हो रहे थे, जिनमें दुकानें भी खोली गई थीं।
इसके अलावा, 245 होमस्टे ऐसे थे जिनका पंजीकरण नवीनीकरण नहीं हुआ था, और इन्हें भी निरस्त कर दिया गया है। इन होमस्टे संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने होमस्टे को होटल या रिसॉर्ट के रूप में पंजीकरण कराएं या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
अल्मोड़ा जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि निरीक्षण में कई होमस्टे नियमों के दायरे से बाहर पाए गए थे। निरस्त किए गए होमस्टे संचालकों को अपनी कमियों को दूर करने और सही श्रेणी में पंजीकरण के लिए एक निश्चित समय सीमा दी गई है। अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुपालन नहीं किया जाता, तो 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, और जुर्माने की तिथि से लेकर भुगतान तक प्रतिदिन 1,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, इन संपत्तियों को बंद भी किया जा सकता है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar