Bageshwar News: बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के दाबू गांव में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में राजस्व पुलिस ने दो महिला ग्राम प्रधान समेत युवती के अंतिम संस्कार में शामिल अन्य 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला युवती की नानी, गीता देवी की तहरीर पर दर्ज हुआ है।
घटना 3 नवंबर 2024 की है, जब हेमा बिष्ट (18) का शव गांव के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद युवती की नानी ने पुलिस से संपर्क किया और आशंका जताई कि उनकी नातिन के साथ कोई अप्रिय घटना घटी हो सकती है।
गीता देवी ने अपनी तहरीर में कहा कि उन्हें शक है कि युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने मिलकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव में बैठक बुलाई और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव का दाह संस्कार कर दिया।
राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर दाबू और पय्या गांव की ग्राम प्रधानों समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 103/23864 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।
मृतका की नानी ने हल्द्वानी स्थित एक सामाजिक संगठन की मदद से मुकदमा दर्ज कराया। गीता देवी ने बताया कि घटना के बाद हेमा के दादा ने फोन कर कहा था कि जब तक वह नहीं आ जाती, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए, लेकिन ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने मिलकर इसका उल्लंघन किया और षड्यंत्र रचकर अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब पूरी घटना की जांच कर रही है।
For Latest Bageshwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar