बारिश ने बढायी दुश्वारियांः नैनीताल-बसानी मोटर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
नैनीताल। जिले का नैनीताल-बसानी मोटर मार्ग भारी बरसात के चलते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने व जगह- जगह मलबा होने के चलते वाहनों को आवाजाही करने वालों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के दौरान सडक़ में मलबा व पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ…