दूल्हा और बारातियों ने ली मतदान की शपथ, स्वीप का जागरूकता कार्यक्रम
चंपावत। जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप जागरूकता टीम नोडल अधिकारी जीवन चंद्र कलोनी के निर्देश पर लोहाघाट विधानसभा के नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ मतदान स्थल कायल गांव पहुंची टीम द्वारा मतदान स्थल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जागरूकता टीम ने कायल गांव में हो रहे विवाह…