ऐसे में कैसे आगे बढ़ेगी प्रतिभाः अंधेरे में खेल रहे बच्चे, बिजली गुल होने पर नहीं चलता जनरेटर, आयुक्त के तल्ख हुए तेवर।
हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से आयुक्त ने पूछा की गेम खेलते हुए बिजली जाने पर जनरेटर चलता है या नही। सभी बच्चों ने बताया की बिजली जाने के बाद वे अंधेरे में ही बैडमिंटन खेलते है। आयुक्त ने…