Haldwani News: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में भड़की हिंसा के दौरान जहां सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, वहीं कई जानें गईं और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। इस दौरान इंसानियत का परिचय देते हुए वार्ड नंबर 31, नई बस्ती ठोकर निवासी मेहरीन और उनके परिवार ने साहस दिखाया और हिंसा के बीच एक महिला कांस्टेबल की जान बचाई। लेकिन अब इसी बहादुरी के लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पीड़िता मेहरीन ने हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को जब हिंसा चरम पर थी, तो कुछ लोग एक महिला कांस्टेबल पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कांस्टेबल को अपने घर में शरण देकर उसकी जान बचाई।
हालांकि, इस घटना के बाद पड़ोस के कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। मेहरीन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक परिवार आए दिन गाली-गलौज और धमकियां देता है। आरोपी कहते हैं, “तुमने पुलिस वालों को बचाकर अच्छा नहीं किया, तुम्हें इसकी सजा भुगतनी होगी।”
मेहरीन के पति आबिद अहमद ने बताया कि उनकी बेटी के साथ मारपीट तक की गई है। आरोपियों ने परिवार पर इतना दबाव बनाया है कि वे घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। आबिद का यह भी कहना है कि कुछ लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि शहर का माहौल बिगड़ सके।
इस मामले में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बनभूलपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा ने हल्द्वानी को झकझोर कर रख दिया था। सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। ऐसे में मेहरीन और उनके परिवार द्वारा महिला कांस्टेबल को बचाने का साहसिक कार्य सराहनीय था। पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar