Bhimtal News: यहां हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Bhimtal News
शेयर करे-

Bhimtal News: उत्तराखंड के भीमताल में पुलिस और प्रशासन की आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच एक वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। घटना के दौरान खेल के मैदान में खेल रहे बच्चों ने मौके पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।

पिनेकाल एयर प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलीकॉप्टर, जो कैप्टन राजेश सौखंड के नेतृत्व में एक प्रसिद्ध सांसद और अन्य वीवीआईपी मेहमानों को लेकर देहरादून से बदरीनाथ धाम और फिर कैंची धाम दर्शनों के लिए भीमताल पहुंचा, दोपहर लगभग 12रू30 बजे मैदान में उतरा।

भीमताल के ब्लॉक रोड में मौजूद स्थानीय निवासी प्रतीक बिष्ट ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने पहले दो चक्कर लगाए, लेकिन निर्धारित लैंडिंग स्पेस नहीं मिलने के कारण इसे मिनी स्टेडियम में उतारना पड़ा। इस दौरान मैदान में खेल रहे बच्चे तुरंत भाग गए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सका।

पायलट ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि सिग्नल के अभाव में उन्हें निर्धारित हेलीपैड नहीं दिखा, इसलिए उन्हें मजबूरन स्टेडियम में लैंडिंग करनी पड़ी।

सीओ सुमित पांडे ने पायलट से हेलीकॉप्टर को वापस निर्धारित स्थल पर ले जाने को कहा। हालांकि, पायलट ने इस पर बयान देने से इनकार कर दिया और पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

घटना के बाद सभी वीवीआईपी गेस्ट बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिए कैंची धाम की ओर रवाना हो गए। इस घटना ने प्रशासन की लैंडिंग व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है।

 

Bhimtal News

 

 

For Latest Bhimtal News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *