Bihar: उत्तराखंड के कल्पेश उपाध्याय ने राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई

Bihar: उत्तराखंड के कल्पेश उपाध्याय ने राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई
शेयर करे-

Bihar: नालंदा के कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में आयोजित 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड के होनहार पिस्टल शूटर, 13 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय, ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में से 359 अंक हासिल कर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। अब कल्पेश दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

यदि दिल्ली में भी कल्पेश का प्रदर्शन शानदार रहा तो वे अंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के चयन ट्रायल में भी भाग ले सकते हैं।

पिछली उपलब्धियों ने बढ़ाया आत्मविश्वास

मूल रूप से बागेश्वर जनपद के ग्राम भतौड़ा निवासी और वर्तमान में देहरादून में रहने वाले कल्पेश ने 9 वर्ष की उम्र से ही पिस्टल शूटिंग की शुरुआत की थी। 2023 में 12 वर्ष की आयु में उन्होंने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था, हालांकि कुछ अंकों से ट्रायल में चूक गए थे।

पारिवारिक समर्थन और उत्कृष्ट कोचिंग

पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के पुत्र कल्पेश के परिवार ने उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए घर पर ही ओलंपिक मानकों के अनुरूप शूटिंग रेंज तैयार कराई थी। यह शूटिंग रेंज उन्हें उनके 9वें जन्मदिन पर उपहार स्वरूप दी गई थी।

कल्पेश ने अपनी शुरुआती प्रशिक्षण प्रसिद्ध निशानेबाज पद्म श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में किया। वर्तमान में वे बीएसएफ की शूटिंग टीम के पूर्व कोच और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

शुभकामनाओं का तांता

कल्पेश की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कल्पेश के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है, और अब सबकी नजरें उनके अगले प्रदर्शन पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *