Budaun News: बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में घुसकर युवतियों का हाथ पकड़कर उन्हें कमरों से बाहर खींचने वाले विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने होटल में घुसकर वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की।
होटल के मालिक धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि विशाल ठाकुर कुछ अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार रात होटल में आया। वहां उन्होंने मौजूद लोगों की पहचान पत्र चेक की और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाद में ये लोग युवतियों के कमरों में घुसकर उन्हें बाहर खींचने लगे। एक आरोपी ने होटल मालिक से रुपये की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्वामी की तहरीर पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बबलू सहित कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने विशाल ठाकुर, करन पटेल और अमित पिप्पल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
विशाल ठाकुर, जो पहले दुष्कर्म और लूट के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका था, हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। इससे पहले भी वह एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में घुसकर हंगामा कर चुका था, जहां कुछ प्रेमी युगल मिले थे।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
For Latest Budaun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar