Budaun News: परेड की रिहर्सल में आई महिला सिपाहियों में दे दनादन

Budaun News
शेयर करे-

Budaun News: 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के दौरान मंगलवार सुबह पुलिस लाइन मैदान में दो महिला सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर आपस में हाथापाई की। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने दोनों को शांत कराकर अलग किया।

जानकारी के अनुसार, एंटी भू-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन की रिहर्सल के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ मारे और लात-घूंसे भी चले। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

मारपीट के दौरान दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंच के निशान आए। मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) इंद्रजीत ने तुरंत एक दरोगा और दो सिपाहियों को भेजकर दोनों सिपाहियों का मेडिकल कराया।

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने इस मामले की जांच के लिए आरआई से रिपोर्ट तलब की है और विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई है। हालांकि, आरआई इंद्रजीत इस पूरे घटनाक्रम के कारणों को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

यह मामला उस समय हुआ जब जिले के विभिन्न थानों से महिला और पुरुष सिपाही 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल में शामिल हो रहे थे।

 

Budaun News

 

For Latest News Updaes Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *