Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के होटलों में श्रद्धालुओं को 10 प्रतिशत किराया छूट देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने की बात भी कही। साथ ही, देवभूमि उत्तराखण्ड के रजत उत्सव वर्ष के दौरान सशक्त उत्तराखण्ड की कार्ययोजना पर सभी विभागों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमावली तैयार करने की बात कही और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को सख्त अभियान चलाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने जनपदों के भ्रमण और रात्रि प्रवास के दौरान जनसुनवाई करने के साथ ही विकास कार्यों और नगर निकायों के निरीक्षण की योजना बनाई है। बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar