Nainital News: राज्यपाल ने 19,570 स्नातक/ स्नातकोत्तर छात्रों को बांटी उपाधियां
Nainital News: कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीएसबी परिसर में सोमवार को 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 89 विद्यार्थियों (63 प्रतिशत छात्राएं) को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा, 201 पीएचडी शोधार्थियों (66 प्रतिशत छात्राएं) और 19,570 स्नातक/ स्नातकोत्तर छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य मेडल के साथ उपाधियां दी गईं।…