बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने दर्ज की जीत; बसंत कुमार को 2405 वोट से हराया।
उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर है कि बागेश्वर उपचुनाव के गिनती में 14 राउंड पूरे हो चुके हैं, और बीजेपी की पार्वती दास 2405 वोट से आगे हैं। पार्वती दास को 33,247 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 30,842 वोट मिले हैं। जिसके चलते पार्वती दास बागेश्वर अपचुनाव जीत गईं…