हाइकोर्ट ने पूछाः नैनीताल के अंदरुनी मोटर मार्गाे में कब दूर होगी जाम की समस्या, मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी के बाद।
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर के अंदरूनी मार्गाे क्रमशः स्नोव्यू, बिडला, जू रोड, एसीआरएसटी स्कूल रोड, हेड पोस्ट आफिस रोड तथा सूखाताल व तल्लीताल धर्मशाला के साथ ही अन्य मार्गों में स्थित होटलों स्वामियों व स्थानीय लोगो के द्वारा सडक़ों पर अवैध वाहन पार्क करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई…