Chamoli News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पवित्र बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने भगवान बदरी विशाल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों के साथ बातचीत कर यात्रा के अनुभवों का फीडबैक लिया और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
बदरीनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “मास्टर प्लान” का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रगति की समीक्षा की। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम को भव्य और आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
तीर्थ पुरोहितों और व्यापार संघ से मुलाकात
मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूक धारियों से भी संवाद किया। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं और सुझावों को ध्यान से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और व्यापार संघ के सदस्यों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने।
बदरीनाथ धाम व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष यात्रा को सफल और व्यवस्थित बनाने में प्रशासन और सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह यात्रा को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा 2024 का समापन हो जाएगा। इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धामों के कपाट बंद किए जा चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी बदरीनाथ धाम की उत्सव डोली नवंबर में शीतकालीन प्रवास के लिए जोशीमठ लाई जाएगी।
बदरीनाथ धाम में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, और तापमान तेजी से गिरकर माइनस में जा रहा है। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था के कारण तीर्थयात्रा में कोई कमी नहीं दिखी। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित भगवान बदरीनाथ का यह मंदिर हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करता है।
चारधाम यात्रा 2024 के समापन के बाद, अप्रैल-मई 2025 में शुभ मुहूर्त के अनुसार यात्रा का फिर से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में सभी विभागों और स्थानीय निवासियों के सहयोग की सराहना की।
For Latest Chamoli News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar