Chamoli News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार देर शाम अचानक प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचे। मंगलवार सुबह उन्होंने विधानसभा परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान चमोली के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, इस साल की चारधाम यात्रा, और जिले से जुड़े अन्य विकास एवं जनकल्याण के कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार जनहित के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीएम धामी ने स्थानीय सारकोट गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। सीएम ने उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
For Latest Chamoli News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar