Champawat News: चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित युवती ने बनबसा पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बिष्ट बताया और मुंबई पुलिस के अधिकारी होने का दावा किया। उसने युवती को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपये ठग लिए।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसओ बनबसा ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले फोन कॉल पर ध्यान न दें।
For Latest News Updates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar