For Latest Champawat News Click Here
Champawat News: लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। नेपाल का यह आरोपी बलात्कार के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। आज 12 सितंबर की सुबह आरोपी एकाएक बंदीगृह से फरार हो गया। पता लगते ही पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है। अलबत्ता इस वाकये से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की जानकारी सार्वजनिक करते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी शेयर करने की अपील की है।
पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को चंपावत कोतवाली के अंतर्गत चल्थी चैकी क्षेत्र में शंकर लाल चैधरी (32) पुत्र विपत लाल चैधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर नेपाल के खिलाफ एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय के आदेश से आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में था। लेकिन आज चकमा देते हुए आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना था। पुलिस ने फरार आरोपी की किसी भी जानकारी को पुलिस से साझा करने की अपील की है।
Chief Editor, Aaj Khabar