Chatisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही 27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश ने अब तक 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह 20 अक्टूबर तक चलेगा। वन विभाग के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता की तैयारी लंबे समय से की थी और उनकी मेहनत अब रंग ला रही है। उत्तराखंड पहले भी हरियाणा में आयोजित 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती का सामना कर रहा है।
अभी भी कई खेलों के फाइनल मुकाबले बाकी हैं, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। वर्तमान में, उत्तराखंड मेडल तालिका में चौथे स्थान पर है, और यदि फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाता है, तो राज्य की स्थिति में सुधार संभव है।
आज अंतिम दिन होने वाले फाइनल्स के लिए उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके।
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मीनाक्षी जोशी (21 किमी मैराथन), अंकित कुमार (800 मीटर और 5000 मीटर), पुष्पेंद्र राणा (जैवलिन थ्रो), ज्योति जोशी, दीप चंद्र पांडे (बैडमिंटन मिक्स डबल), प्रियंका मधवाल, विनीता चिमवाल (टेबल टेनिस वुमेन डबल्स), नव्या पांडे (वेटलिफ्टिंग 45 KG) और सोनम पासवान (वेटलिफ्टिंग 59 KG) का नाम शामिल है।
अभी कई फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं, जिनमें उत्तराखंड की टीम को और मेडल जीतने की उम्मीद है।
For Latest chatisgarh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar