नई दिल्ली। कोराना एक बार फिर डराने लगा है। 7 महीने बाद भारत में एक दिन में कोविड केसों का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है। वहीं नए वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में भी उछाल देखा गया है। इस बीच कोविड से पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। हालांकि अब दिल्ली में भी नए वैरिएंट जेएन.1 का एक केस सामने आ चुका है।
देश में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है। सात महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 797 नए मामले सामने आए। ये पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल में दो और महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मौत की सूचना मिली है। बता दें कि देश में आखिरी बार 18 मई को सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आए थे, जिनकी संख्या 865 थी।
Chief Editor, Aaj Khabar