कानपुर। देवरिया नरसंहार के बाद कानपुर देहात के गजनेर निनाया गांव से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। यहां जमीनी विवाद में दो भाइयों की हत्या कर दी गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी गांव में पहुंच गए। बताया जा रहा है कि गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। जिसे लेकर उनका गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया जिस पर शुक्ला परिवार ने शर्मा परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सत्यनारायण शर्मा (70) और उनके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई। गांववालों की घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई तो मौके पर लोगों का जमघट लग गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar