डमस्कस। सीरिया के होम्स शहर स्थित मिलिट्री एकेडमी में ड्रोन से हमला हुआ है। हमला तब हुआ जब एकेडमी में ग्रजुएशन सेरेमनी मनाई जा रही थी। हमले में 100 कैडेट्स की मौत हो गई है और 240 से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। सीरिया के होम्स स्थित आर्मी एकेडमी में ग्रजेएशन सेरेमनी चल रही थी। सभी लोग मैदान में एकत्र थे, तभी वहां पर जोरदार धमका हुआ और चारों ओर लाशों के ढेर लग गए। इस हमले में सीरिया के रक्षा मंत्री अली महमूद अब्बास बाल-बाल बच गए। वह कार्यक्रम से कुछ मिनट पहले ही निकले थे। रक्षामंत्री के जाते ही वहां पर बमबारी शुरू हो गई। सीरिया की सेना ने हमले के लिए विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। इस हमले को सीरिया के सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा खूनी हमला माना जा रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar