नेपाल में फिर आया भूकंप, बिहार-झारखंड यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस हुए झटके।

नेपाल में फिर आया भूकंप, बिहार-झारखंड यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस हुए झटके।
शेयर करे-

गोरखपुर। नेपाल में रविवार सुबह आए भूकंप का असर बिहार, यूपी, झारखंड के कई हिस्सों में देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल के काठमांडू के पास भूकंप का केंद्र है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना अबतक सामने नहीं आई है। रविवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट 20 सेकंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल से शुरू हुआ भूकंप बिहार-यूपी के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल तक पहुंचा। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, ठूठीबाड़ी, सौनोली, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, प्रयागराज में महसूस किए गए। बिहार में रक्सौल, मधुबनी समेत बॉर्डर जिलों में असर ज्यादा हुआ। इधर, पटना, गया, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, वाल्मिकीनगर, बेतिया, मोतिहारी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।

 

नेपाल में फिर आया भूकंप, बिहार-झारखंड यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस हुए झटके।

 

 

 

नेपाल में फिर आया भूकंप, बिहार-झारखंड यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस हुए झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *