filmy gossip: बद्री के बाद चिंटू लाएंगे ‘दुल्हनीया’

Filmy Gossip
शेयर करे-

For Latest movie News Click Here

Filmy Gossip- Mumbai: भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय युवा सितारे प्रदीप पाण्डेय चिंटू की आगामी फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनीया’ अब पूरी तरह तैयार है। फिल्म का पहला लुक आज रिलीज कर दिया गया है और इसके ऑफिशियल ट्रेलर को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। चिंटू, जो अपनी जोशीली और प्रभावशाली अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, ने कई हिट फिल्मों की झड़ी लगाई है, और इस फिल्म से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

एक प्रेस वार्ता में चिंटू ने बताया कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनी है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न सुरमई लोकेशन्स पर कई महीनों की मेहनत के बाद इसे पूरा किया गया है। फिल्म में दर्शकों को प्यार, इमोशन, एक्शन और रोमांस का अद्वितीय मिश्रण देखने को मिलेगा। चिंटू इस फिल्म में अपनी दुल्हनिया के लिए शानदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म में संगीत और एक्शन पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो कि कहानी को एक नया रूप देने के लिए महत्वपूर्ण था। श्चिंटू की दुल्हनीयाश् को जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है, और इसके निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान हैं, जबकि सह-निर्माताओं में राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता शामिल हैं। फिल्म के गीत छोटे यादव ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है, जबकि नृत्य निर्देशन का काम कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य ने किया है।

Filmy Gossip

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *