इजरायल-हमास जंगः इजरायली डिफेंस फोर्स के कमांडर की मौत, हमले में अब तक 500 से ज्यादा मौत।

इजरायल-हमास जंगः इजरायली डिफेंस फोर्स के कमांडर की मौत, हमले में अब तक 500 से ज्यादा मौत।
शेयर करे-

तेल अबीब। इजराइल और हमास के बीच जंग में इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड की मौत हो गई है। वहीं, दोनों के बीच की जंग में अब 230 से ज्यादा फिलिस्तीनियों और 300 इजराइलियों के मारे जाने की खबर है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट से हमला कर दिया था। इजराइल में 1,864 लोग और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में उनके 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमले का दावा किया। इजराइल में बिगड़ते हालात के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। साथ ही इजराइल से भारत आने और जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ है। वहीं, हमास आतंकी हमले के बाद इस्राइल के लोग काफी डरे हुए हैं। शनिवार को हमास आतंकी पैराग्लाइडर, नांव और मोटरसाइकिल से घुस गए और नागरिकों पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे। इस हमले में करीबन 400 इस्राइली मारे गए। हमास आतंकियों के लगातार हमले के कारण इस्राइल के लोग अपने घरों के भीतर ही रहने को मजबूर हो चुके हैं। हालांकि, इस्राइल में रहने वाले सभी लोगों के घरों में सुरक्षा के लिए बम शेल्टर बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *