जापान में भूकंप से भीषण तबाही, 24 लोगों की मौत, एक के बाद एक 155 झटके आए।

जापान में भूकंप से भीषण तबाही, 24 लोगों की मौत, एक के बाद एक 155 झटके आए।
शेयर करे-

टोक्यो। साल के पहले ही दिन जापन भूकंप के झटकों से दहल गया। एक के बाद एक 155 झटकों ने भारी तबाही मचाई हैं भूकंप आने के बाद लोग घरों से भागते नजर आए। भूकंप के झटके इतने तेज भी पूरा का पूरा मेट्रो स्टेशन तक हिल गया। जापान में आए 153 झटकों की तीव्रता तीन से अधिक मापी गई है जबकि दो झटकों की तीव्रता 7.6 और 6 थी। जोरदार भूकंप के कारण पश्चिमी तट के किनारे पर स्थित इमारतें ढह गईं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। 155 भूकंपों के बाद जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप के बाद ऊंची लहरों के उठने की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। हजारों की संख्या में सेना के कर्मियों, दमकल कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को क्षतिग्रस्त इलाकों में भेजा गया है। रनवे में दरार पड़ने के कारण एक हवाई अड्डे को भी बंद कर दिया गया है।

जापान में भूकंप से भीषण तबाही, 24 लोगों की मौत, एक के बाद एक 155 झटके आए। जापान में भूकंप से भीषण तबाही, 24 लोगों की मौत, एक के बाद एक 155 झटके आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *