नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही के दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी से बखेड़ा हो गया। संसद में पहली बार इस तरह की अर्मादित भाषा का प्रयोग होने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसद को कड़ी फटकार लगाई। वहीं विपक्ष ने इस प्रकरण को लेकर जमकर हंगामा काटा और सांसद को निलंबित करने की मांग की। बाद में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस प्रकरण में माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, गुरुवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़़ी चंद्रयान-3 और इसरों की सफलता पर बोल रहे थे। तभी बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने उनके संबोधन के बीच उठकर कुछ सवाल उठाए जिससे रमेश बिधूड़ी का पारा चढ़ा गया और उनके बिगड़े बोल ने संसद में हंगामा खड़ा करवा दिया। रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर स्पीकार ने भी उन्हें जमकर फटकार लगाई। साथ ही सदन की कार्यवाही से रमेश बिधूड़ी के अर्मायदित बयानों को हटा दिया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar