Mumbai News: एयर इंडिया और मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी

Mumbai News
शेयर करे-

Mumbai News: सोमवार को एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट और मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सुबह में दी गई, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

मुंबई-हावड़ा मेल में धमकी मिलने के बाद ट्रेन को जलगांव में सुबह चार बजे रोका गया। धमकी में कहा गया था कि नासिक के बाद बम धमाका होगा। सुरक्षाकर्मियों ने सघन जांच की, लेकिन ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद इसे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।

इसके अलावा, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली, जिसके चलते इसे दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद विमान की गहनता से जांच की गई। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है।

धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने ‘फजलुद्दीन’ नामक अकाउंट से पोस्ट किया, जिसमें हिंदुस्तानी रेलवे को चेतावनी दी गई थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि दोनों धमकियों को अफवाह माना जा रहा है।

Mumbai News

 

For Latest Mumbai News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *